AMIT LEKH

Post: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भगवा दल पर बोला हमला

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भगवा दल पर बोला हमला

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना पहुंचे, पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए ललन सिंह ने कहा घबराए हुए है ये लोग, India शब्द से इन लोगों का घबराहट साफ नहीं दिख रहा है, यह लोग साफ हताशा में नजर आ रहे हैं

पूजा शर्मा

–  अमिट लेख

पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना पहुंचे, पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए ललन सिंह ने कहा घबराए हुए है ये लोग। India शब्द से इन लोगों का घबराहट साफ नहीं दिख रहा है, यह लोग साफ हताशा में नजर आ रहे हैं। इसलिए नाम बदलेंगे और नाम बदलने से क्या होगा। इस देश की जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है, उसको कहां से मिटाएंगे, ड्रामा जितना करना हो करते रहे।

मिडिया से मिलने क्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह छाया : पूजा शर्मा

ललन सिंह ने कहा इतिहास तो सारा बदल ही रहे हैं। किसी जहाज में चढ़ेगी तो वहां भी आएगी बिजली पानी मोदी जी, यह लोग अपने नाम इतिहास करना चाहते हैं। ये, चाहते हैं कि देश का इतिहास बापू के नाम से हटा करके नरेंद्र मोदी जी के नाम से कर दिया जाए। वही स्पेशल सेशन को लेकर ललन सिंह ने कहा पहले एजेंडा तो बताएं ऐसा कहीं आज तक हुआ है कि सेशन बुला लिया गया हो और उसमें क्या बहस करने वाले हैं यह किसी को पता ही नहीं है। किसी सांसद को, ये लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं, लोकतंत्र अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं। वही अमीषा के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा वह आते रहे, जहां मन करें आए उतना दिन घूमें हैं, कौन रोका है उनको। ललन सिंह ने कहा अपोजिशन के india नाम रखने से घबराहट में है।

बाइट : ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

Recent Post