नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 10 में आज रोज सोमवार की सुबह 9:30 बजे बिजली के करंट से एक महिला जख्मी हो गई
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 10 में आज रोज सोमवार की सुबह 9:30 बजे बिजली के करंट से एक महिला जख्मी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरुलिया देवी उम्र 45 वर्ष बभनगामा वार्ड नंबर 10 निवासी अपने घर में घरेलू कार्य के दौरान घर में लटक रहे बिजली के नंगे तार के चपेट में आने से उक्त महिला जख्मी हो गई। परिजनों ने जख्मी महिला को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान की देखरेख में जख्मी महिला का इलाज किया जा रहा है। और चिकित्सक ने बताया जख्मी महिला खतरे से बाहर है। इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया अहरुलिया देवी घर में काम करने के बाद बिजली का तार लटक रहा था। उक्त महिला को यह पता नहीं था इस बिजली के तार में करंट है। महिला ने उसे तार को अपने हाथ में लेकर खींचने का प्रयास किया उस बिजली के तार में करंट होने की वजह से उक्त महिला करंट की चपेट में आ गई।