AMIT LEKH

Post: जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

भतीजों ने एक कट्ठा जमीन के लिए चाचा का कर दिया हत्या

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा की हत्या कर दी। बताते चले कि मात्र एक कट्ठा जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद से आरोपी भतीजा फरार है। घटना के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह स्थानीय केसरिया थाना के पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना दरमाहा पंचायत के विशंभरापुर गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मोहन दास का अपने भाई हरदेव दास के साथ एक कट्ठा गोवास के जमीन को लेकर विवाद था। बुधवार को मोहन दास ने उस जमीन पर गोबर और अन्य अपशिष्ट चीजों को फेंका। जो भिंडी के पौधा पर गिर गया। इससे मोहन दास का भतीजा नाराज हो गया। बीच बचाव करते हुए मोहन दास का पुत्र विकास कुमार ने अपने चचेरे भाईयों को बोला कि हम सब हटा दे रहे है। लेकिन वे लोग नही और लाठी डंडे से मोहन दास के साथ मार पीट करने लगे। पिता को बचाने गए विकास का सर भी फट गया। भतीजो की पिटाई से मोहन दास को काफी चोटे आई। जिन्हें इलाज के लिए चकिया लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि मेरे तीन चचेरे भाइयों और दादाजी ने लाठी डंडे से मेरे पिताजी को काफी मारा। मैं पिताजी को बचाने गया तो उन लोगों ने मुझे भी बहुत मारा और मेरा सिर फट गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। वही चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। जमीनी विवाद में मोहन दास के साथ उसके भतीजों ने मारपीट की। इलाज के लिए चकिया लाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी भतीजे फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Recent Post