AMIT LEKH

Post: राजीव के परिजन ने एसपी से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की लगाई गुहार

राजीव के परिजन ने एसपी से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की लगाई गुहार

पिछले दिनो चकिया में हुई थी ठेकेदार की गोली मार कर हत्या

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया पिछले दिनों हुए संवेदक ई राजीव कुमार की हत्या से डरे सहमे व अनहोनी की आशंका पर परिजन ने एसपी से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की गुहार लगायी है। इस सम्बन्ध मे मृतक संवेदक ई राजीव की मां किशोरी देवी ने एक आवेदन देकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के तहत सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग एसपी से की है। साथ ही उन्होंने पुत्र के के हत्या मे शामिल अपराधिओं की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है। वही इस सन्दर्भ मे पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने चकिया एसडीपीओ को संवेदक ई राजीव कुमार के परिजनों मे व्याप्त खतरे को देखते हुए तीन दिनों के अंदर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जाँच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। यहां बता दें कि संवेदक ई राजीव कुमार कि हत्या बीते 20 अगस्त को अपराधिओं ने अहले सुबह गोली मार कर डी थी। इस मामले मे संवेदक की मां किशोरी देवी ने पांच नामजद व दो अज्ञात अपराधिओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराई थी। वही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि नामजद मे से दो अपराधिओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दी है। अन्य अपराधिओं कि गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर गिरफ्तार करने मे लगी हुई है।

Recent Post