AMIT LEKH

Post: निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ एसएसबी ने किया

निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ एसएसबी ने किया

एसएसबी 45 वी बटालियन ने सीमावर्ती क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर एवं रोजगार परक बनाने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार से किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 वी बटालियन ने सीमावर्ती क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर एवं रोजगार परक बनाने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार से किया। जानकारी देते हुए 45 वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के मुद्दे को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है।

सभी फोटो : मिथिलेश कुमार झा, अमिट लेख

इसी क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा रोजगार परक बनाने के लिए 23 सीमावर्ती महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 25 दिनों तक वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित आरक्षी दर्जी तैयुब खान से कराया जायेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे l इसके अलावा 45 वी बटालियन ने कर्मयोगी पाठशाला के तहत स्कूली बच्चों को इंग्लिश स्पोकेन का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया । इस मौके पर उप-कमांडेंट रूपेश शर्मा भी मौजूद थे। विदित हो कि एस एस बी 45 वी बटालियन के द्वारा इससे पूर्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम तथा मानव कौशल विकास कार्यक्रम के तहत समय- समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। जिससे सीमावर्ती ग्रामीण एवं महिलाएं लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बन सके।

Recent Post