9 घंटे 30 मिनट विलंब से एकमा आयी डाउन जनसेवा एक्सप्रेस
निरस्त रही छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी
यात्रियों को गंतव्य की यात्रा में हुई परेशानी
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें गुरुवार को एकमा रेलवे स्टेशन पर काफी विलंब से पहुंची। जिसके चलते रेल यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।
अमृतसर से चलकर बनमंखी तक एकमा होकर जाने वाली डाउन जनसेवा एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर लगभग 9 घंटे 30 मिनट विलंब से पहुंची। इसी प्रकार छपारा-गोरखरपुर-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस व गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी गुरुवार को निरस्त रहने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। पंचदेवरी से सोनपुर को जाने वाली डाउन डीईएमयू ट्रेन लगभग 25 मिनट घंटे के विलंब से एकमा पहुंची। वहीं गोरखपुर से चलकर हटिया को जाने वाली डाउन मौर्या एक्सप्रेस एकमा रेलवे स्टेशन लगभग 2 घंटा 15 मिनट विलंब से पहुंची। जबकि अप मौर्या एक्सप्रेस एकमा में लगभग 3 घंटे 20 मिनट के विलंब से पहुंची। अप लिच्छवी एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर लगभग 2 घंटे 15 मिनट विलंब से वह डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस एक घंटे 25 मिनट विलंब से पहुंची। इसी तरह से अन्य ट्रेनों के भी एकमा रेलवे स्टेशन पर विलंब से पहुंचने से यात्रियों को अपने गंतव्य की यात्रा के लिए परेशानी उठानी पड़ी। वहीं रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का परिचालन सीवान व काठगोदाम के बीच निरस्त कर दिया गया जिसके कारण आप व डाउन साइड वाली बाघ एक्सप्रेस का संचालन सीवान से ही हावड़ा के बीच गुरूवार को किया गया। उल्लेखनीय है कि लखनऊ से चलकर पाटलिपुत्र तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार नहीं होता है। इसलिए भी यात्रियों को गंतव्य की यात्रा हेतु परेशानी उठानी पड़ी।