मानव चेतना मंच बिहिया के बैनर तले महथीन माई महाविद्यालय के प्रांगण में भारत लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। मानव चेतना मंच बिहिया के बैनर तले महथीन माई महाविद्यालय के प्रांगण में भारत लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश माननीय दामोदर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद केसरी, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, राजेश राय कुशवाहा तथा राणा प्रताप कुशवाहा निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक आरा ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसायी महेंद्र सिंह ने किया तथा संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह ने किया। बिहिया तथा आसपास के सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। वक्ताओं ने जगदेव प्रसाद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के 76 वर्ष बाद भी पिछड़े दलित समुदाय के साथ आज भी ना इंसाफी हो रही है। समाज में भेदभाव आज भी कायम है, समाज में समता का अभाव है। इसलिए समाज के दबे कुचले शोषित लोगों को एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है ताकि सबको हर जगह संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके। कार्यक्रम को पूर्व न्यायाधीश दामोदर प्रसाद, प्रोफेसर बैजान प्रसाद केसरी, राजेश राय कुशवाहा, राणा प्रताप कुशवाहा, निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक आरा, बीके बाबू, नंद बिहारी राम, शिक्षक प्रोफेसर सच्चिदानंद सिंह एडवोकेट, सीपीआई के जिला मंत्री उत्तम बाबू , प्रोफेसर रामजी सिंह, परमानंद सिंह, हरेंद्र गुप्ता, डॉ. लालमोहर सिंह, विजय सिंह, बादशाह सिंह, आदि ने भी संबोधित किया।