जख्मी छात्र का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
नवादा थाना क्षेत्र के नवादा थाना के समीप मंगलवार की सुबह घटी घटना
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा थाना के समीप मंगलवार की सुबह ऑटो ने कोचिंग कर घर वापस लौट रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे वह छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी छात्रा नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी किशोरी पासवान की 18 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह नवादा क्षेत्र से कोचिंग कर पैदल घर वापस लौट रही थी। उसी दौरान नवादा थाना के समीप पीछे से आ रही ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। हादसे में जख्मी छात्र के बाएं पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं।