AMIT LEKH

Post: भोजपुर में ट्रेन गिरकर अज्ञात युवक की मौत

भोजपुर में ट्रेन गिरकर अज्ञात युवक की मौत

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने तोड़ा दम

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मंगलवार की सुबह घटी घटना

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। दानापुर-पीडीपीयू रेलखंड पर कारीसाथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 28 वर्षीय युवक मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया घटना को लेकर लोगों के बीच अपना अफरा-तफरी का आलम रहा। इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना आरा रेल थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुड़ गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह कारीसाथ रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर दो पर वह चलती ट्रेन पर चढ रहा था। उसी दौरान असंतुलित होकर वह ट्रेन गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद आरपीएफ पुलिस द्वारा संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से उसे आरा स्टेशन लाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Recent Post