‘द बिहार टीचर्स: हिस्ट्री मेकर्स, ‘मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा’ जो कि सोशल मीडिया का फेसबुक मंच है जहां से शिक्षक अपने अनुभव, प्रतिभा एवं गतिविधि के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर बच्चों के लिए शिक्षण का कार्य करते हैं
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का उनके द्वारा किए गए शैक्षणिक योगदान के लिए टीबीटी ‘द बिहार टीचर्स: हिस्ट्री मेकर्स, ‘मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा’ जो कि सोशल मीडिया का फेसबुक मंच है जहां से शिक्षक अपने अनुभव, प्रतिभा एवं गतिविधि के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर बच्चों के लिए शिक्षण का कार्य करते हैं। इस मंच से बिहार के अनुभवी शिक्षक निशुल्क बच्चों को निस्वार्थ भाव से शिक्षा देने का कार्य करते हैं। टीबीटी मंच के संस्थापक डॉ कुमार गौरव सर के द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे शिक्षकों को बिहार की राजधानी पटना में सम्मानित करने का भी अवसर प्रदान करते हैं। कल 10 सितंबर को ए एन कालेज पटना के सत्येंद्र नारायण सिंह सभागार में बिहार के 38 जिलों से आए एवं चुने हुए शिक्षकों को प्रोफेसर के सी सिन्हा, रहमान सर एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो एवं एक साॅल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में टीबीटी नाटक, कव्वाली,लोकगीत, लोक-नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य तरीके से आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में भोजपुर जिले से चुने हुए 6 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। भोजपुर जिले से डॉ शिव कुमार प्रसाद, उ. मा. जैतपुर, बबीता कुमारी उ. मा. चौराई, सुनीता कुमारी उच्च विद्यालय कारीसाथ, सुषमा चौधरी उ. मा. कारीसाथ, अनीता कुमारी उ. मा. कारीसाथ एवं मुन्ना सिंह उ. मा. कारीसाथ जो सभी उदवंतनगर प्रखंड से हैं। इस टीबीटी मंच के जिला मोटीवेटर डॉ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों का सम्मान शिक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि जब तक शिक्षकों का आदर व सम्मान नहीं किया जाता तब तक शिक्षक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा नहीं दे पाते हैं। सभी शिक्षक सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।