भोजपुर के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदित्य सुमन द्वारा गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मौला बाग, आरा का निरीक्षण किया गया।
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदित्य सुमन द्वारा गुरुनानक अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मौला बाग, आरा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा के अधिकार नियम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर द्वारा नामांकन कराए गए सभी बच्चे आते हैं। विद्यालय द्वारा बच्चों को किताब पेंसिल आदि मुहैया कराया गया है। प्राचार्य द्वारा यह भी बताया गया कि बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी उत्साहित हैं एवं सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सचिव ने बच्चों के माता-पिता से भी उनके झुग्गी झोपड़ी में जाकर मुलाकात की, जिस पर उनके माता-पिता द्वारा बताया गया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई में रुचि की ओर देखकर काफी प्रसन्न है।