AMIT LEKH

Post: खाने के दौरान महिला के गले में फंसा नारियल का टुकड़ा

खाने के दौरान महिला के गले में फंसा नारियल का टुकड़ा

जान पर बनी आफत बगहा से जीएमसीएच रेफर

नसीम खान ‘क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। चौतरवा थाना क्षेत्र के चंदरपुर बकवा गांव में नारियल खाने के दौरान अचानक छींक आने से एक महिला के गले में नारियल फंस गया। जिसके बाद उसकी जान हलक में अटक गई। लिहाजा परिजनों ने उसे तत्काल स्थानीय स्तर पर इलाज कराया। उसके बाद उसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए महिला को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चौतरवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर बकवा गांव निवासी कामेश्वर पांडेय की पत्नी नीतू देवी नारियल खा रही थीं इसी दौरान उनको छींक आई और तभी नारियल का टुकड़ा उनके हलक में फंस गया लिहाजा जान पर आफ़त बन आई औऱ उनकी तबियत बिगड़ने लगी सांस लेने में दिक़्क़त के साथ साथ उनको खाने पीने में भी परेशानी हो रही थी हालांकि बगहा अनुमण्डल अस्पताल में कोशिश की गई लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख नीतू देवी को चिकित्सक ने रेफर कर दिया ताक़ि फ़ौरन समुचित इलाज़ किया जा सके। बतादें इस मामले में एसडीएच के चिकित्सक डाॅ. विनय कमार ने अपने स्तर से कर्मियों के साथ नारियल के टुकड़े को बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया। असफल होने के बाद महिला की स्थिति खराब होते देख उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। बतातें चलें कि ऐसा मामला पहली बार अनुमण्डल अस्पताल में आने को लेकर चिकित्सक सहित सभी हैरान हैं ।

Recent Post