वाल्मीकिनगर ने गर्दी दोन को बेस्ट ऑफ़ फाइव सेमीफाइनल में 3- 0 से दी शिकस्त
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (नन्दलाल पटेल)। स्थित नदी घाटी योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा द्वारा आयोजित शहीद विवेक कुमार स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल चार टीमों के बीच खेला गया। जिसमें हरनाटांड़ की टीम ने एसएसबी को और वाल्मीकिनगर टीम ने गर्दी दोन को 3-0 जीरो से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बता दे की सेमीफाइनल में ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ मैच खेला गया था, जिसमें वाल्मीकिनगर और हरनाटांड़ की टीम ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर आज खेले जाने वाले ‘ग्रैंड फिनाले’ में प्रवेश पा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन एसएसबी 21वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट विवेक कुमार डांगी के नेतृत्व में किया गया। सहायक कमांडेंट के साथ गंडक बैराज बी कंपनी के कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार मंडल, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला, एवं सहायक उप निरीक्षक आर एन सिंह एवं एसएसबी के जवान उपस्थित रहे। इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट विवेक कुमार डांगी ने बताया कि 7 अक्टूबर 2011 को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा रास्ते में बिछाए गए लैंडमाइंस धमाके में आरक्षी विवेक कुमार शहीद हो गए थे। वे बक्सर जिला के सिमरीधान गांव के रहने वाले थे। जिनके स्मृति में 11 सितंबर से 14 सितंबर तक अलग-अलग क्षेत्र में टूर्नामेंट के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 21वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश के निर्देश पर कार्यक्रम का भव्य समापन आज जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के मौजूदगी में किया जाएगा। उन्होंने सेमीफाइनल जीतने वाले टीमों के साथ-साथ अन्य टीमों को भी बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में प्रयासरत रहने की सलाह दी।