



मनरेगा मजदूरों के विगत तीन महीने से मजदूरी के भुगतान नहीं हो पाने से उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। मनरेगा मजदूरों के विगत तीन महीने से मजदूरी के भुगतान नहीं हो पाने से उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इनके लिए घर का चूल्हा जलाए रखना भी कठिन हो रहा है। समय पर मजदूरी नही मिलने से नाराज मजदूर दूर देश पलायन कर रहे है। गौरतलब हो कि मनरेगा मजदूर प्रतिदिन कमाने खाने वाले होते है।

तीन महीने वे मजदूरी के भुगतान के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। यह व्यवस्था इनको चिढ़ा रही है। उनका इस योजना से मोहभंग कर रही है। मजदूर निर्मली निवासी सीताराम दास कहते हैं कि यह व्यवस्था ऐसी है जिसमे मजदूर को भूखों मरना पड़ेगा।यह स्थिति भयावह हो सकती है। रतनपुर निवासी बिक्रम सादा कहते है कि क्या किया जाय बाहर का रुख घर का चुल्हा जलाए रखने के लिए करना ही होगा। इस सम्बंध में पीओ बसन्तपुर राजेश रमन का कहना है कि मजदूरी भुगतान में थोड़ा बिलम्ब अवश्य हुआ है। पर अब 30 अगस्त से ही भुगतान शुरू हो गया है जल्द ही सभी बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा।