नगर से गुजरने वाले उच्च पथ 106 किनारे मलबे का ढेर, दुर्गन्ध से जन जीवन मुश्किल में
अंचलाधिकारी के सहयोग से इस त्रासदी से निबटने खातिर की जा रही कचड़ा प्रबंधन इकाई के निर्माण हेतु ज़मीन की तलाश
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। नगर का कचरा एन एच 106 के किनारे फेंका जा रहा है।जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो को नाक बंद कर इस मार्ग से गुजरना पड़ता है।
एक तरफ खूबसूरत मानसरोवर झील है तो दूसरी तरफ पर्यटन विभाग का खूबसूरत होटल। पास में बस पड़ाव और सड़क किनारे दुर्गंध फैलता कचरा। नगर में सालो से कचरा प्रबंधन इकाई के निर्माण की बात की जा रही हैं पर इसका निर्माण नहीं हो रहा है।सिर्फ कागजी बात की जा रही हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी कहती है कि नगर के अंदर जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण नही हो पा रहा है। बसन्तपुर अंचल अधिकारी के सहयोग से बसन्तपुर पंचायत अंतर्गत जमीन की तलाश की जा रही हैं।जल्द ही सड़क किनारे कचरा डंप करने से मुक्ति मिलेगी।