पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन प्रखंड स्थित भेलवा पंचायत के गुलाब खान गांव निवासी मनीर आलम के पुत्र राजू खान ने एशियाई बॉडी बिल्डिंग व फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया है
चम्पारण का नाम किया रौशन, जिलावासियो में खुशी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन प्रखंड स्थित भेलवा पंचायत के गुलाब खान गांव निवासी मनीर आलम के पुत्र राजू खान ने एशियाई बॉडी बिल्डिंग व फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया है। वही इसकी जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव सहित पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है। राजू खान ने दुरभाष पर बताया कि इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन ने उन्हे भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए चयनित किया था। एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप नेपाल की राजधानी काठमांडू में गत 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक आयोजित की गयी थी। इन्होंने एशिया महादेश के सभी विदेशी बॉडी बिल्डरों को पछाड़ते हुए मेडल पर कब्जा जमाया है।