वही एनएम के निर्देशानुसार परिवार नियोजन के लिए आशा ने कुछ महिलाओ को माला डी की गोलियां तथा वितरण किया गया
सुमन मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्र पर मिसन इंद्र धनुष कार्य क्रम ए एन एम अर्चना मेम , सुपरवाइजर पिंकी कुमारी, के साथ बिभिन वार्ड के आशा दीदियां साहित सेविका शकुंतला दीदी के साथ छोटे बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को टीका दिया गया। साथ ही 11/9/2023 से 26/09/2023 तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़े के बारे में पर्यवेक्षक पिंकी मैम के द्वारा बताया गया। बहादुरपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि चंद्रिका कुमार महतो के समक्ष एएनएम अर्चना कुमारी के द्वारा स्थिर उप स्वास्थ्य केंद्र, बैठने के लिए कुर्सी पीने के लिए पानी तथा सुलभ शौचालय, बिजली या पंखे की बात कही। वही एनएम के निर्देशानुसार परिवार नियोजन के लिए आशा ने कुछ महिलाओ को माला डी की गोलियां तथा वितरण किया गया। वही पिंकी मेम के द्वारा पुरुष नसबंदी की भी बातें बताई गई जो काफी लाभदायक है। बैठक में शामिल चंद्रिका महतो ने आश्वासन देते हूए काहा की बहूत जल्द इसकी समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। तथा हमेशा आपके विभाग को सहयोग मिलता रहेगा। तथा कार्यक्रम में मौजुद सभी भाईयो से उन्होने कहा की महिला बंध्यकरण से पुरुष नसबंदी बेहतर है।