AMIT LEKH

Post: सोनवर्षा लक्ष्मीनारायण तोतद्री मठ में कृष्णजन्माष्टमी की धूम

सोनवर्षा लक्ष्मीनारायण तोतद्री मठ में कृष्णजन्माष्टमी की धूम

प्रखंड के सोनवर्षा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तोतद्री मठ में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पहले दिन से ही धूम मची हुई हैं

न्यूज़ डेस्क, आरा अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

चरपोखरी, (आरा)। प्रखंड के सोनवर्षा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तोतद्री मठ में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पहले दिन से ही धूम मची हुई हैं। जहां जन्मोत्सव कार्यक्रम के हर रोज धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ मंदिर के प्रकांड विद्वानों के द्वारा विधिवत रूप से भगवान गिरधर गोपाल की पूजा अर्चना की जा रही है। इसको लेकर पूरे मठको रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है। इसकी भव्यता देखते ही बन रही है 7 सितंबर से शुरू हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव में आज बुधवार को देर रात श्री कृष्ण भगवान का छठीहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा पूरी कर ली गई है। भोजपुर जिला ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न कोने से श्रद्धालु भक्तों का आगमन शुरू हो गया है और सुबह से ही जहां महिलाएं सोहर गा रही हैं। वहीं स्थानीय कलाकारों के द्वारा देर रात भजन संध्या की भी प्रस्तुति दी जाएगी मठ के मठाधीश स्वामीरंगनाथाचार्य जी महाराज की निर्देशन में चल रहे इस महोत्सव में हर रोज कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी जा रही है। वही श्रद्धालु भक्तों के लिए हर रोज भंडारे का आयोजन किया जा रहा है तथा छठिहार को लेकर आज विशेष तरह की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में की गई है। साथ ही श्री अयोध्या धाम हनुमान किला से पीठाधीश्वर अर्जुन शास्त्री जी महाराज श्री अयोध्या धाम मंगल भवन पीठाधीश्वर स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज श्री साकेत पुरी संत निवास के पीठाधीश्वर महंत जनार्दनाचार्य जी महाराज एवं देश के विभिन्न तीर्थ क्षेत्र से आए हुए संत महात्मा की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न होगा। वही महाराज श्री ने इस कार्यक्रम में सभी भक्तों को शामिल होने का आमंत्रित किया है। छठीहार के साथ 6 दिनों से चल रहे इस महोत्सव का विधिवत रूप से गुरुवार को समापन हो जाए इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने दी।

Recent Post