बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के जितने भी प्रमुख घटे हैं उन पर गंगा के जल स्तर की जानकारी के लिए मानक सूचना पट लगाए जाएंगे जिससे लोगों को जलस्तर का पता चलते रहेगा
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जिला गंगा समिति भोजपुर के मासिक बैठक उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला गंगा समिति भोजपुर की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित किया गया। इस मौके सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए भोजपुर, जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति भोजपुर, नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर के साथ कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि गंगा किनारे स्थित गंगा ग्राम के गांव और पंचायत में आने वाले नाले को किसी भी कीमत पर गंगा नदी के जलस्तर में नहीं मिलने दिया जाएगा। इसके लिए उन पंचायत और गांव में सोखते का निर्माण करने का आदेश दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के जितने भी प्रमुख घटे हैं उन पर गंगा के जल स्तर की जानकारी के लिए मानक सूचना पट लगाए जाएंगे जिससे लोगों को जलस्तर का पता चलते रहेगा। साथ ही साथ गंगा घाट की साफ सफाई और जागरूकता के लिए भी वॉल पेंटिंग और पोस्टर लगाए जाएंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त में रिवर फ्रंट के कार्य को गति देने के लिए कई विभागों को यथाशीघ्र दिए गए कार्यों की सूची वाद्य करने के लिए निर्देशित किया।