ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. न. श्रवणन कुमार के द्वारा आज भोजपुर जिला का भ्रमण किया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. न. श्रवण कुमार के द्वारा आज भोजपुर जिला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सचिव महोदय के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली मिशन, ग्रामीण आवास योजना आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई । क्षेत्र भ्रमण समाप्ति के पश्चात सचिव महोदय के द्वारा भोजपुर जिला समाहरणालय के सभागार में सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। आज के इस समीक्षा बैठक में मनरेगा, जल- जीवन-हरियाली मिशन, ग्रामीण आवास योजना, जीविका तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस दौरान मनरेगा अंतर्गत कार्यों के प्रति सचिव द्वारा कुछ संतुष्टि भी प्रकट की गई। सभी योजनाओं के समीक्षा के अंत में कार्यों में ठोस प्रगति एवं समय अवधि के अंदर कार्यों को समाप्त करने का निर्देश दिया गया। सभा का समापन जिला पदाधिकारी राज कुमार द्वारा सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार को भोजपुर जिला के प्रतीक चिन्ह को देकर किया गया। आज के इस बैठक में उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर, निदेशक सुनील कुमार पांडेय, डिप्टी मिशन निदेशक जल-जीवन-हरियाली मिशन राम कुमार पोद्दार, DPMU लीड अभिषेक कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रंजन, जिला मिशन प्रबंधक कुमारी प्रियंका राज, APO शालिनी प्रज्ञा, सभी 14 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक तथा उनके अन्य प्रबंधक के साथ-साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला स्तरीय टीम तथा प्रखंड समन्वयक मौजूद रहे।