बुधवार को ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल एवं ग्राम पंचायत सचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत। ग्राम वासियों के साथ राष्ट्रीय गान एवं ध्वज के साथ घर-घर पहुंचकर लोगों से चावल व मिट्टी लिया गया
✍️ तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा बहुआर कला में बुधवार को ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल एवं ग्राम पंचायत सचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत।
ग्राम वासियों के साथ राष्ट्रीय गान एवं ध्वज के साथ घर-घर पहुंचकर लोगों से चावल व मिट्टी लिया गया। जिसे मटकों में एकत्रित किया गया। बताते चलें कि मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में एकत्रित हुई चावल एवं मिट्टी को ग्राम पंचायत से इकट्ठा कर उन्हें बड़े ही सम्मान पूर्वक गाजेबाजे एवं ढोल नगाड़े के साथ ब्लॉक मुख्यालय लाया जाएगा।
जहां से उसे जिला मुख्यालय एवं राजधानी लखनऊ भेजा जाएगा। उसके बाद सभी जनपदों से इकट्ठा हुई देश की मिट्टी एवं चावल को रेलगाड़ी के माध्यम से कर्तव्य पथ नई दिल्ली भेजा जाएगा।
मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने की दिशा में सभी ब्लॉक के कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल, पंचायत मित्र दिनेश भारती, पंचायत सहायक कौशल मद्धेशिया, सफाई कर्मी राम आधार गुप्ता, एएनएम गुंजा देवी आशा बहुएं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती जमालुद्दीन अंसारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।