AMIT LEKH

Post: धान की भूसी में छुपाकर लाए गए 586 कार्टन शराब बरामद

धान की भूसी में छुपाकर लाए गए 586 कार्टन शराब बरामद

मध निषेध विभाग व पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई

पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रहा था शराब का खेप

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण में शराब तस्कर डाल डाल चल रहे है तो मद्य निषेध विभाग और मोतिहारी पुलिस पात-पात है। एक के बाद एक शराब की बड़ी खेप छतौनी थाना क्षेत्र से पकड़ी जा रही है। डेढ़ माह के अंदर विदेशी शराब की तीसरी बड़ी खेप के साथ अब तक पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से धान की भूसी में छुपा कर शराब की एक बड़ी खेप आ रही है। जो बेतिया के रास्ते मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाली है। सूचना का सत्यापन करते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम ने बीती रात छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर से संपर्क किया। इस दौरान दोनों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर छतौनी चौक से एक छत्तीस गढ़ नंबर के एक ट्रक की तलाशी ली। जिसमें आगे तो धान का भूसा रखा हुआ था, लेकिन पूरा तिरपाल हटा कर देखा गया तो उसके अंदर 586 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। जब ट्रक ड्राइवर के चालान की जांच की गई, तो उस पर सिंह ट्रांसपोर्ट दो सौ बोरा भूसी का चालान बना था। ट्रक ड्राइवर धाना राम ने बताया कि उसे केवल यह कह कर भेजा गया था कि मुजफ्फरपुर ले जाना था। मद्य निषेध विभाग और छ्तौनी पुलिस की मदद से जो 586 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया हैं। जब्त शराब और ट्रक की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

डेढ़ माह में शराब की तीसरी बड़ी खेप पकड़ी :

मद्य निषेध विभाग और छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ माह के अंदर तीसरी बड़ी खेप बरामद की है। पहली खेप सात अगस्त को एक ट्रक से करीब 11 सौ कार्टून शराब बरामद किया था। 18 अगस्त की आठ सौ कार्टून और इस बार 586 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया है।

Recent Post