4 बच्चें की मां ने प्रेमी को अपनाने के लिए बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा वीडियो वायरल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। बीते दिवस बुधवार की संध्या में त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर 4 बच्चें की मां ने प्रेमी को पाने के लिए मुख्य बाजार के बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान लोगों की काफी तादाद में भीड़ जमा हो गई।
बता दे की बुधवार की देर संध्या में मधेपुरा जिले के रहने वाली एक 4 बच्चें की मां ने अपने परिजनों के साथ दुर्गा मंदिर चौक पर अपने प्रेमी युवक को घेर कर जमकर हंगामा किया । प्रेमिका व प्रेमी युवक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई.पर जाम लग गया। राहगीरों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ा। राहगीर उन्हें समझाते रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। महिला की एक ही बात रट लगा रही थी कि वह प्रेमी युवक से कोर्ट मैरिज किया हूं। इसलिए वो उनके साथ ही रहेगी। प्रेमिका ने कहा कि शादी का सबूत मेरे मोबाइल में कैद है। जिसे प्रेमी युवक ने मेरे मोबाइल को तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रेमी युवक के कारण सारे समाज के सामने अपने पति को ठुकरा दिया हूं। इधर प्रेमी युवक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि मैं अविवाहित हूं। महिला चार बच्चें की मां है। अपने पति के पास रह रही है। मेरा सारा संपत्ति हड़पने के नियत से मुझे ब्लैकमेल करना चाहती है। वहीं हंगामा बढ़ता देख महिला व प्रेमी पतली गली से चुपके से फरार हो गई।