बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क : बगहा ब्यूरो
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। परिजन के मुताबिक वे दो घंटे तक 102 पर कॉल करते रहे लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिस वजह से नवजात ने दम तोड़ दिया। दरअसल सेमरा थाना क्षेत्र से प्रसव पीड़िता को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बृहस्पतिवार की सुबह क़रीब 7 बजे महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद नवजात की तबियत बिगड़ने लगी। लिहाजा चिकित्सकों ने उसे जीएमसीएच के एनआईसीयू में भर्ती करवाने की सलाह देते हुए फौरन रेफर कर दिया। इस दौरान परिजन तक़रीबन 2 घण्टे तक 102 एम्बुलेंस सेवा को फ़ोन कॉल करते रहे लेकिन फ़ोन पीक नहीं हुआ और जब फ़ोन पीक हुआ तो उसके बाद चालक द्वारा अस्पताल में एम्बुलेंस लेकर आने से पहले हीं नवजात शिशु ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। फ़िर क्या परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों के आक्रोश का सामना अस्पताल प्रबंधन को करना पड़ा। बतादें कि यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लगातार एंबुलेंस की दिक्कतें आ रही हैं। कभी ईंधन नहीं तो कभी चालक नहीं, जिसके चलते मरीज व परिजनों में अफ़रा तफ़री का माहौल बना हुआ है औऱ यहीं वज़ह है कि रेफर मरीज़ बेमौत मरने लगे हैं । घटना के बाद मृत शिशु के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में डीएस डॉ के बी एन सिंह ने बताया की एंबुलेंस को लेकर जो समस्या थी उसको दूर कर लिया गया है। लेकिन आज की घटना में एक ईएमटी की लापरवाही सामने आई है जिस बाबत सिविल सर्जन और एंबुलेंस के एसीओ को इस मामले की जानकारी देते हुए उक्त ईएमटी को यहां से स्थानांतरित करने के लिए पत्राचार किया गया है।