AMIT LEKH

Post: मोतिहारी पुलिस ने दस किलो चरस के साथ दो महिला को किया गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने दस किलो चरस के साथ दो महिला को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 10 किलो मादक पदार्थ चरस के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 10 किलो मादक पदार्थ चरस के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पड़ोसी देश नेपाल से मोतिहारी के रास्ते तस्करी के लिए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद सदर एएसपी राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने 10 किलो मादक पदार्थ चरस के साथ दो महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। जब्त मादक पदार्थ का मूल्य लाखों रुपये में आंका जा रहा है। गिरफ्तार दोनों महिला राधिका देवी और सुनीता देवी है। जो पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इस मामले में मोतिहारी पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिला नेपाल से मादक पदार्थ लेकर चली थी और इसे मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में किसी को देना था। इसी बीच ये पुलिस गिरफ्त में आ गई। पूछताछ में ये पता चला है कि दोनों महिला कूरियर सेवा का कार्य करती है और इस तस्करी का सरगना कोई और है। जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

Recent Post