AMIT LEKH

Post: भजन संध्या और भव्य भंडारे के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ जन्माष्टमी महोत्सव

भजन संध्या और भव्य भंडारे के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ जन्माष्टमी महोत्सव

प्रखंड के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर तोताद्री मठ सोनबर्षा में चल रहे श्री कृष्ण जन्मष्टमी महोत्सव का भव्य भंडारे एवं भजन संध्या के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

चरपोखरी, (आरा)। प्रखंड के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर तोताद्री मठ सोनबर्षा में चल रहे श्री कृष्ण जन्मष्टमी महोत्सव का भव्य भंडारे एवं भजन संध्या के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। मठ के मठाधीश स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज के सानिध्य में चल रहे इस महा महोत्सव में सुंदर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया एवं एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिससे वहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में लोग तालियां बजाते रहे एवं झूमते रहे। महाराज के सानिध्य में पिछले 7 सितंबर से चल रहे जन्मोत्सव एवं छठीहार महोत्सव को लेकर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त यहां पहुंचे थे, एवं देश के विभिन्न तीर्थ क्षेत्र से भी काफी संख्या में संत महानुभाव का आगमन हुआ था। वहीं हर रोज अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हो रहा था और इस दौरान श्रद्धालु भक्तों की खुशी देखते ही बन रही थी। हर रोज मठ के प्रकांड विद्वानों के द्वारा भगवान गिरधर गोपाल की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जा रही थी एवं छठीहार के मौके पर मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें की हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज ने कहा कि जिस तरह से भगवान गिरधर गोपाल ने इस धरती पर जन्म लेकर कई दुष्टों का संघार किया एवं आताताई कंस का वध करके मथुरा वासियों को उससे मुक्ति दिलाई। वह अपने आप में अनुकरणीय है, क्योंकि जब-जब धरती पर पापियों का पाप बढ़ता है तब अलग-अलग रूपों में भगवान जन्म लेकर उसका नाश करते हैं। वही इस भव्य और सुंदर आयोजन मैं दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु भक्तों को धन्यवाद दिया। इस महा महोत्सव को लेकर बड़े ही सुंदर और आकर्षक ढंग से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को सजाया गया था एवं हर रोज हो रहे धार्मिक अनुष्ठान से पूरा इलाका भक्ति में हो गया था। उल्लेखनीय है कि आगामी अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में विराट भागवत कथा का आयोजन भुवनेश्वर में किया गया है। जिसमें की हजारों हजार की संख्या में देश के कोने-कोने से भक्तगण वहां पहुंचेंगे। वही महाराज ने भी लोगों को वहां आने का विधिवत रूप से आमंत्रण दिया तथा उन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉक्टर चंदन कुमार ने दी।

Comments are closed.

Recent Post