बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी के भोजपुर जिला में प्रथम आगमन पर तैयारी समिति की बैठक की गई
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में आगामी 25 सितंबर को। भोजपुर जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं उसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी के भोजपुर जिला में प्रथम आगमन पर तैयारी समिति की बैठक की गई। जिसमें भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी प्रखंड अध्यक्ष गण प्रदेश प्रतिनिधि गण एवं जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया की भोजपुर जिला में प्रदेश अध्यक्ष जी के आगमन पर ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह किया जाएगा। जिसमें कोईलवर से लेकर नागरिक प्रचारिणी तक जगह-जगह पर तोरण द्वार एवं बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि भोजपुर जिला क्रांतिकारियों की धरती रही है, और हमारे प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर जिला में अतुलनिये अभिनंदन समारोह किया जाएगा। जिसमें सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में लोगों को उक्त कार्यक्रम में आने का आह्वान किया तथा तैयारी को लेकर जिला के वरिष्ठ नेताओ की एक कमिटी बना दिया गया है। जिसको, कार्यक्रम को सफल बनाने, तोरण द्वार के स्थल का चयन करने और गांव देहात से लोगो को कार्यक्रम स्थल तक लाने कि जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीधर तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन बिरेन्द्र मिश्रा ने किया। बैठक में उपस्थित लोगो मे तीर्थनाथ दूबे, शिवकुमार सिह, शशी कुमार सिंह, मोहन दुबे, रीता सिह, अशोक यादव, जितेंदर शर्मा, सत्य प्रकाश राय, राशिद हुसैन, रजी अहमद, जंग बहादुर सिंह, श्रीकांत तिवारी, राम उग्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुभाष मवार, शशिकांत तिवारी, नवीन राय, राकेश त्रिपाठी, राकेश पाण्डेय, गोपाल कृष्ण गोखले, मनोज, राशिद इमाम, मिंटू कुमार, अंजनी, नानजी राम, अंजनी कुमार सिंह, संतोष पाण्डेय, चितरंजन सिंह, मुन्ना, प्रभा सिंह यादव, अमिता पाडेय, लक्ष्मण ठाकुर, शिव शंकर चौबे, शिवनाथ पासवान, संतोष ओझा, राजकुमार प्रसाद, सुशील शर्मा, अंजनी कुमार पाण्डेय, अशोक सिंह, बहादुर राय, राजू पाठक, ललन पासवान, शिव शंकर ठाकुर, लालमोहन सिंह, मोहम्मद शमशाद खान, अख्तर हुसैन, लुटावन चौरसिया, विजय राम, शिवकुमार राम आदि लोग उपस्थित थे।