AMIT LEKH

Post: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत तीसरे जिले के रूप में शामिल हुआ सनदिया पंचायत

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत तीसरे जिले के रूप में शामिल हुआ सनदिया पंचायत

कार्यक्रम में मुखिया ने नहीं लिया भाग

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत बिहार के तीसरे जिले के रूप में शामिल हुआ सनदिया पंचायत

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। सदर प्रखंड की सनदिया पंचायत में मल कीचड़ संयत्र बनेगा । बुधवार को इसका शिलान्यास ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ0 एन सरवन कुमार ने किया। सनदिया पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चयनित बिहार के तीसरे जिले के रूप में मल कीचड़ संयत्र इकाई की स्थापना होगी।

फोटो : अरुण, अमिट लेख

पर इस बड़े कार्यक्रम में इस पंचायत के मुखिया ने भाग नहीं लिया जिस पर काफी लोगों ने कई तरह के बातें कर रहे थे वही इस मामले पर जब पंचायत के मुखिया हरेंद्र प्रसाद यादव से पूछा गया कि इतना बड़ा आपके पंचायत में स्वच्छ से जुड़े सौगात मिला पर आपने इसमें भाग क्यों नही लिया, तो मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुखिया संध के प्रदेश अध्यक्ष निर्देशानुसार किसी भी सरकारी कार्यों में भाग नही लेना है, उसी के तहत अपने पंचायत में हुए बड़े कार्यक्रम में भाग नहीं लिया, वही उन्होने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हमे खबर आई थी कि भोजपुर जिले के तमाम पदाधिकारी एवम कर्मचारियों के बीच प्रधान सचिव के हाथों आपको बेस्ट अवॉर्ड दिया जाएगा, आप चले आइए, जबकि हमने हड़ताल के चलते अवॉर्ड लेने से मना कर दिया। वही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (मनरेगा एवं पंद्रहवीं वित्त आयोग के अभिसरण से) अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का सनदिया में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और भोजपुर के उप विकास आयुक्त के द्वारा उद्घाटन किया गया । इस पंचायत के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस दोनो कार्यक्रम की जिमवारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार के द्वारा निभाया गया। उक्त अवसर पर प्रखंड ब्लॉक सुपरवाइजर चंद्रदीप कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित कुमार, जेई संभू प्रसाद, पीआरएस अभय कुमार, पीटीए अजय, लखनदीप एवम सनदिया पंचायत के तमाम सफाई कर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post