AMIT LEKH

Post: सुगौली नगर पचायत : मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी में हुआ झड़प

सुगौली नगर पचायत : मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी में हुआ झड़प

सुगौली नगर पचायत कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति के बैठक में मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी में हुआ झड़प

दोनो ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाकर थाना में दिया आवेदन

थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले हो रही है जांच दोषयो के खिलाफ होगी कारवाई

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को आहूत सशक्त स्थायी समिति की बैठक के दौरान जमकर झड़प हो गयी। जिसके बाद मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग की है। घटना को लेकर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नसरीन अली ने बताया है कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों सहित कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो : अमिट लेख

बैठक की कार्यवाही के दौरान पीएम आवास योजना में कार्यालय में जमे गैर कर्मी व अनुबंधकर्मियों द्वारा ली जा रही रिश्वत का मुद्दा उठाने पर हुई बहस पर कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए मारने के लिए हाथ उठाया। वही कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि सामान्य तरीका से बैठक हो रही थी।

अचानक से बात करते करते मुख्य पार्षद नासरीन अली के द्वारा काफी अशोभनीय तरीके से मुझसे वार्तालाप किया जा रहा था जब मैने इसका विरोध किया तो मुख्य पार्षद के द्वारा उग्र होकर और उनके पति अलीहसन के द्वारा जो की उस कमरे में घुसकर बैठक में जबरदस्ती शामिल हो रहे थे। इनके द्वारा मेरे साथ बत्तमीजी की जा रही थी। जब मैने उसका विरोध किया तो मुख्य पार्षद के पति के द्वारा मुझको देख लेने की और बता देने की धमकी दी गई। और उसी समय मुख्य पार्षद नासरीन अली ने मेरे ऊपर गाल पर एक थप्पड़ मारा गया। जिसको लेकर मैने अपने सीनियर पदाधिकारी को मेरे साथ हुई घटना की जानकारी दी। और स्थानीय थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग की है। इस बाबत थानाध्यक्ष धनन्जय शर्मा ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post