AMIT LEKH

Post: भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की लुटी बाइक

भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की लुटी बाइक

दिनदहाड़े चनपटिया थाना क्षेत्र लुटेरों नें हथियार का भय दिखा कर चनपटिया भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की मोटरसाइकिल लूट लिया

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। दिनदहाड़े चनपटिया थाना क्षेत्र लुटेरों नें हथियार का भय दिखा कर चनपटिया भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की मोटरसाइकिल लूट लिया। जबकि पॉकेट में रखे होने के कारण कलेक्शन की करीब रूपया 1 लाख लूटने से बच गई।

फोटो : अमिट लेख

यह घटना करीब 11:00 बजे दिन की बताई जाती है । चनपटिया भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट रामनगर निवासी अरविंद कुमार गुप्ता कलेक्शन का करीब 1 लाख रुपया वसूलकर चनपटिया अपने कार्यालय वापस जा रहा था तभी चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया रेलवे ढाला के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली और फरार हो गये। लेकिन वसूली का करीब ₹100000 उसके पॉकेट में होने के कारण लूटने से बच गई। चनपटिया पुलिस ने संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Recent Post