जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुअरवा गांव के समीप धनौती नदी के किनारे पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुअरवा गांव के समीप धनौती नदी के किनारे पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार मृतक की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी है और उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब या किसी ज्वलनशील पदार्थ को छिड़क कर उसकी पहचान मिटाने का प्रयास किया है। मृत युवक की पहचान टूना सिंह 30 वर्ष पिता जटाशंकर सिंह जगदीशपुर बाजार के रूप में की गई है। जो अपने घर से दो तीन दिन पूर्व अपने घर से निकला था और घर नहीं लौट सकता। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।