AMIT LEKH

Post: बैंक लूटकांड में शामिल चौथा अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बैंक लूटकांड में शामिल चौथा अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बैक लुट कांड में गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना का राजन यादव उर्फ राजकुमार गिरफ्तार

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोतत में आईसीआईसीआई बैंक में 22 जुलाई को हुए 27 लाख रुपए लूटकांड में शामिल एक और अपराधी गिरफ्तार हो गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। जिसने पुलिस के समक्ष पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड में शामिल एक अपराधी डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में दुबौली बाध के पास आया है। इसके लूटकांड के खुलासा के लिए बने एसआईटी की टीम ने एसटीएफ की मदद से उक्त स्थल पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के राजन यादव उर्फ राजकुमार बताया है। उसने बताया कि कुल 7 लोग मिलकर घटना को अंजाम दिए थे। मैं बाहर गेट पर रुककर आने-जाने वालो पर नजर रखा था। ताकि बाहर की गतिविधि को अंदर गए अपने साथी को बता सके। लूट के बाद सभी सीवान फरार हो गए थे। सभी अलग-अलग रह रहे थे। पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार राजकुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर मोहमदपुर थाना में दहेज का हत्या दर्ज है। पुलिस कप्तान ने बताया कि सात अपराधी में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन की तलाश जारी है। वहीं राजकुमार को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post