कुमारी दुर्गा शक्ति को डीएसपी मुख्यालय मोतिहारी
पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल डीएसपी बने सुबोध कुमार
पूजा शर्मा/दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की दो महिला अधिकारियों सहित 66 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (एसडीपीओ)- पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का तबादला कर दिया। 2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा को पटना सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद से स्थानांतरित कर अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, 2020 बैच की आईपीएस स्वीटी सहरावत को औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पद से स्थानांतरित कर पटना सदर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। विभाग (आरक्षी शाखा) के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचना जारी की। गौरतलब है कि बीते 13 जुलाई को पटना में हुए प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर हुए लाठीचार्ज मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बिहार के डीजीपी व पटना की एएसपी काम्या मिश्रा सहित सात अधिकारियों को 21 सितंबर को दिल्ली तलब किया है। वहीं कुछ दिन पहले ही औरंगाबाद सदर की एएसपी आईपीएस स्वीटी सहरावत और पूर्व डीजीपी निखिल कुमार के बीच नोक-झोंक हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा बिहार पुलिस सेवा के 33 स्थानांतरित किए गए एसडीपीओ-डीएसपी की पहली सूची में सतीश कुमार को गया के वजीरगंज, शशि शंकर कुमार को कटिहार, सदर, नुरूल हक को बिहारशरीफ, नालंदा, अनवर जावेद अंसारी को बारसोई, कटिहार, अजय प्रसाद को नवादा, सुमित कुमार को हिलसा, नालंदा, अमानुल्लाह खां को औरंगाबाद, रमेश कुमार को गोगरी, खगड़िया, कृष्ण मुरारी प्रसाद को डीएसपी, विधि-व्यवस्था, पटना, प्रवेन्द्र भारती को सदर, मधेपुरा, रहमत अली को सदर, खगड़िया, धीरज कुमार को बक्सर, पकाश कुमार को नीमचक बथानी, गया, कुमार देवेंद्र को बगहा, राकेश कुमा रंजन को महाराजगंज, सीवान, संदीप गोल्डी को धमदाहा, पूर्णिया, अविनाश कुमार को उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, सतीश सुमन को जमुई, नजीब अनवर को दलसिंहसराय, समस्तीपुर, अशोक कुमार को झंझारपुर, मधुबनी, सुधीर कुमार को फुलपरास, मधुबनी, दिलीप कुमार को सासाराम, रोहतास, रामकृष्णा को सीतामढी, सौरभ जायसवाल को बोधगया (अतिरिक्त प्रभार- मंदिर परिसर सुरक्षा), नवल किशोर को सोनपुर, सारण, राजकिशोर कुमार को बेलहर, बांका, सुबोध कुमार को पकड़ीदयाल, मोतिहारी,जयप्रकाश सिंह को नरकटियागंज, बेतिया, आलोक कुमार को सुपौल, सिन्धु शेखर सिंह को तारापुर, मुंगेर, ओमप्रकाश अरूण को नवगछिया एवं विनय कुमार राय को बलिया, बेगूसराय का एसडीपीओ- डीएसपी बनाया गया है। दूसरी सूची में 31 एसडीपीओ-डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है। इनमें अंजनी कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, कैलाश प्रसाद को डीएसपी, मुख्यालय-1, भागलपुर, शिबली नोमानी को डीएसपी, विशेष शाखा,पटना, उपेंद्र प्रसाद को डीएसपी, प्रशासन, पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय, पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर, कुंदन कुमार को डीएसपी, रेल, कटिहार, अजय नारायण यादव को डीएसपी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13, दरभंगा, संतोष कुमार राय को डीएसपी, ईआरएसएस, पटना, मनोज राम को डीएसपी, मुख्यालय-1, सीतामढी, सोनू कुमार राय को डीएसपी, यातायात, पटना, आशीष आनंद को डीएसपी, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर, कुमार इंद्र प्रकाश को डीएसपी, आर्थिक अपराध इकाई, पटना, राकेश कुमार को डीएसपी,मुख्यालय, सारण, पोलस्त कुमार को डीएसपी, बी-सैप-18, डुमरांव, दिनेश कुमार पांडेय को डीएसपी, एसटीएफ, पटना, कुमार वीर धीरेंद्र को डीएसपी आर्थिक अपराध इकाई, पटना, हरीश शर्मा को डीएसपी, बी-सैप-10, पटना, प्रेमचंद सिंह को डीएसपी, मुख्यालय, शिवहर, मनोज कुमार को डीएसपी, बी-सैप-9 जमालपुर, मुंगेर, कुमार वैभव को डीएसपी, मुख्यालय, शेखपुरा, कमलेश कुमार को डीएसपी, मुख्यालय, बेतिया, नीलाभ कृष्ण को डीएसपी, यातायात, मुजफ्फरपुर, नीशु मल्लिक को डीएसपी, यातायात, गया, दिवेश को डीएसपी,यातायात, दरभंगा, कुमारी दुर्गा शक्ति को डीएसपी, मुख्यालय, मोतिहारी, निशिकांत भारती को डीएसपी, यातायात, बेगूसराय, ओम प्रकाश को डीएसपी, रक्षित, वैशाली, सुनील कुमार सिंह को डीएसपी, बी-सैप-7 कटिहार, दिलीप कुमार को डीएसपी, आतंकवाद निरोधक दस्ता,पटना तथा पंकज कुमार को डीएसपी, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर, नालंदा के पद पर तैनात किया गया है।