AMIT LEKH

Post: भीतहा थाना क्षेत्र में नीलगाय शूटिंग मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

भीतहा थाना क्षेत्र में नीलगाय शूटिंग मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूईधरवा गांव में नीलगाय को शूट करने का मामला आमने आया है

न्यूज़ डेस्क : बगहा, ब्यूरो 

नसीम खान ‘क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूईधरवा गांव में नीलगाय को शूट करने का मामला आमने आया है। गोली लगने से नीलगाय के मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नीलगाय के शव को जब्त कर आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बतादें, भितहा थाना क्षेत्र के भूईधरवा गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटककर पहुंचे नीलगाय को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जिससे नीलगाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है की नीलगाय को दियारावर्ती क्षेत्र में गोली मारी गई है। जैसे हीं इस मामले की सूचना वन विभाग को मिली वैसे हीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई। वन विभाग ने इस मामले में आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा किया है। बतातें चलें की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र से निकलकर भारी संख्या में नीलगाय लोगों के खेतों में पहुंचते हैं और फसलों को काफी क्षति पहुंचाते हैं। लिहाजा ग्रामीणों में नीलगायों को लेकर बहुत ज्यादा आक्रोश रहता है। लेकिन वन्य जीवों को मारना कानूनन जुर्म है नतीजतन वन विभाग मामले की छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई करने में जुट गई है ।

Recent Post