राज्यसभा सांसद भी कर रहे हैं भ्रमण
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
नसीम खान ‘क्या’
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास यात्रा पर बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे पहुँचे। जहां पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि मोदी सरकार के प्रति 1.40 करोड़ देशवासियों का विश्वास बढ़ा है। केंद्र की एनडीए सरकार में आज आम जन की आस्था बढ़ी है। यूपीए सरकार में देश की अर्थव्यवस्था 11 वें पायदान पर थी जो मोदी सरकार में छलांग लगाकर 5 वें स्थान पर पहुँची है लिहाजा अबकी बार 400 के पार स्लोगन के साथ मिशन 2024 की तैयारी तेज़ कर दी गई है। इधर वाल्मीकिनगर में बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बीजेपी नेताओं ने पुनः जीत का दावा किया है। दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित G 20 को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए रेणु देवी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की सराहना हो रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था के मामले में देश ने जो तरक़्क़ी किया है ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत आज शक्तिशाली राष्ट्र बना है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। बतादें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 01 वाल्मीकिनगर पहला संसदीय क्षेत्र है जहां बीजेपी ने अभी से पूरी ताक़त झोंक दिया है और विधानसभा के साथ साथ लोकसभा की सभी सीटों पर संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं में नई जोश भरी जा रही है ताक़ि इस बार सीटें 400 के पार कर जाएं।