AMIT LEKH

Post: पानी व बिजली के लिये ग्रामीणो ने किया हंगामा

पानी व बिजली के लिये ग्रामीणो ने किया हंगामा

पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया। पानी और बिजली नही मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया। पानी और बिजली नही मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। जहां अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित विधुत कार्यालय पर दर्जनों लोगों जमकर हंगामा किया। इन लोगों का कहना था कि तुरकौलिया मध्य पंचायत के वार्ड 7 के पूर्वारी टोला और व्रहमटोला में करीब एक हफ्ता से बिजली सप्लाई ठप है। गांव के ही एक व्यक्ति ने पोल से तार काट दिया है। शिकायत करने पर विभाग कोई कार्रवाई नही करती है। यही कारण है कि आजतक इसे जोड़ा नही गया। जब बिजली सप्लाई होता था तो उस समय लो-वोल्टेज का समस्या रहता था। अब तो बिजली ही गायब है। गर्मी से लोग बेहाल हैं। सभी लोग रात में अंधेरे में रहने को विवश हैं। अब तो किरासन तेल भी डीलर नही देता है। बिजली के बिना किसी तरह से अंधेरे में रात कट रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली नही रहने से हमलोग किस तरह से यह रहे हैं। इसका कोई भी अनुमान लगा सकता है। एक तरफ बिजली सप्लाई भी बंद है। दुसरी तरफ हम लोगों के वार्ड में करीब एक देढ़ साल से पानी सप्लाई भी नही होता है। जबसे नलजल योजना शुरू की गई तबसे यही हाल है। हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी सभी इससे अंजान बने हुए हैं। हम लोगों को देखने वाला कोई नही है। समय रहते इन समस्यायों का निदान नही किया जाएगा तो वह सभी लोग जिलाधिकारी के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे। ताकि हम लोगों को इन परेशानियों से शीघ्र निजात मिल सके। वही बीडीओ ने हंगामा कर रहे सभी लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। साथ ही विधुत विभाग के जेई मिठू चौधरी से मामले को तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया। नलजल समस्या के बारे में कहा कि बिजली ठीक होते ही नल-जल मरम्मत कराकर शुरू किया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post