



समाहरणालय स्थित डॉ० राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिला भर के विभिन्न प्रखंडों से आए 112 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतीहारी, (जिला ब्यूरो)। समाहरणालय स्थित डॉ० राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिला भर के विभिन्न प्रखंडों से आए 112 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई। प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधि संगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला नजारत उपसमाहर्ता,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला हेल्पलाइन ,जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राहुल आदि उपस्थित थे।