यादव महासभा आगत 17 सितम्बर को ईo वीo रामासामी पेरियार जयंती समारोह बगहा एक प्रखण्ड के परसौनी में मनायेगा
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
जगमोहन काजी, संवाददाता
अमिट लेख
बगहा, (ग्रामीण)। यादव महासभा आगत 17 सितम्बर को ईo वीo रामासामी पेरियार जयंती समारोह बगहा एक प्रखण्ड के परसौनी में मनायेगा।
वरीय अधिवक्ता सह समाजसेवी प्रकाश यादव ने बताया कि दलित शोषित और गरीबों के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले पेरियार एक महान सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत रहे। पेरियार हिन्दू धर्म में जाति व्यवस्था से उत्पन्न असमानता और अन्याय के विरोध करते रहे। भारत के सुकरात नाम से प्रसिद्ध पेरियार की उपर के लोगों के सामाजिक, संस्कृति और राजनीतिक वर्चस्व को तोड़ने में मुख्य भूमिका रही। अनुच्छेद 15 वां 16 में संशोधन में भी पेरियार की भूमिका रही। वहीँ, यादव महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने बताया कि इरोड वेंकट रामासामी पेरियार, जिन्हें तमिल भाषा में पेरियार अर्थात सम्मानित व्यक्ति के नाम से भी जाना जाता था, बीसवीं सदी के तमिलनाडु के एक प्रमुख राजनेता थे। जो, दलित-शोषित व गरीबों के उत्थान के लिए कार्यरत रहे। इन्होंने जातिवादी व गैर-बराबरी वाले हिन्दुत्व का विरोध किया, जो, इनके अनुसार दलित समाज के उत्थान का एकमात्र विकल्प था। पेरियार अपनी मान्यता का पालन करते हुए मृत्युपर्यंत जाति और हिंदू-धर्म से उत्पन्न असमानता और अन्याय का विरोध करते रहे। ऐसा करते हुए उन्होंने लंबा, सार्थक, सक्रिय और सोद्देश्यपूर्ण जीवन यापन किया था।