



अनुमंडल अस्पताल में सभी घायल भर्ती
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है जहां दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। इसमें बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 727 बगहा – बेतिया मुख्य सड़क मार्ग पर साधु पुल के समीप दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर हुई है। इस घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हुए हैं। इन सभी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चौतरवा थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया। वहीं अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर के बी एन सिंह के द्वारा सभी घायलों को तुरंत ट्रीटमेंट किया गया लेकिन दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिनको बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसी रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के करजनीया परसौनी गांव निवासी स्वर्गीय मैनेजर चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र माधव लाल चौधरी के रूप में की गई। वहीं दूसरी बाइक चालक की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव निवासी उदयभान के 20 वर्षीय पुत्र रतन कुमार के रूप में की गई है। इसके बाइक पर महिला समेत तीन लोग सवार थे। इनकी पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नदवा गांव निवासी संजीव कुमार व महिला उषा देवी के रूप में की गई है।