AMIT LEKH

Post: अलग अलग हुई तीन जगहों पर मारपीट की घटना में 14 लोग हुए जख्मी

अलग अलग हुई तीन जगहों पर मारपीट की घटना में 14 लोग हुए जख्मी

बगहा में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओ में 14 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए हैं

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

नसीम खान ‘क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओ में 14 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए हैं। खून से लथपथ सभी घायलों को इलाज़ के लिए अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पहली घटी नगर थाना क्षेत्र के बेलवा डुमरिया की है जहां पड़ोसियों के आपसी विवाद में गाली गलौज हुई और फ़िर लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गई जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 5 लोग ज़ख़्मी हो गए। हालांकि सबों को इलाज़ के लिए ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया गया है। वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के ही दीनदयाल नगर मोहल्ले की है जहां रास्ते को लेकर हुए ज़मीनी विवाद में हिंसक झड़प हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो तो औऱ लाठी डंडे के अलावा धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया जिसमें महिलाओं के साथ दोनों ओर से कुल 8 लोग लहूलुहान हो गए। लिहाजा आनन फानन में सभी घायलों को इलाज़ के लिए एसडीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों की टीम डीएस के बीएन सिंह के नेतृत्व में दवा इलाज़ में जुटी है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति है । डीएस ने आदर्श थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है। इधर नगर थाना क्षेत्र के नवकी बाज़ार में छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए और सड़क पर संग्राम शुरू हो गया। दोनों ओर से छात्रों ने एक दूसरे पर लप्पड़ झप्पड़ करना शुरू कर दिया हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने डांट फटकार कर छात्रों को सरेआम मारपीट करने से रोका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मारपीट की इस घटना में एक छात्र ज़ख्मी हो गया है जिसे इलाज़ के लिए पास के आसपास में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Recent Post