AMIT LEKH

Post: दिल्ली की टीम ने पूर्वी चम्पारण के रक्सौल में किया कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली की टीम ने पूर्वी चम्पारण के रक्सौल में किया कार्रवाई, तीन लोग गिरफ्तार

प्रतिबंधित पशुओ के शरीर का अंग बरामद

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में दिल्ली से आई वाइल्ड लाइफ की टीम ने छपेमारी की है। जहां से टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं के शरीर के अंग को जब्त किया है। यह संयुक्त कार्यवाई मोतिहारी वन विभाग दिल्ली से आई वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि जड़ी बूटी की दुकान के नाम पर पशुओं के शरीर के अंग को बेचा जा रहा था। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मास्टर साहब की दुकान नाम से रक्सौल बाजार में एक जड़ी बूटी की दुकान चलती है। जिसमें से दिल्ली के एक व्यक्ति ने तेंदुआ का खाल हाथी का दांत खरीद कर ले गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद वाइल्ड लाइफ दिल्ली की टीम ने उस व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की तो ये बात सामने आई। पूछताछ में उसने बताया कि तेंदुआ का खाल, हाथी का दांत वह बिहार के रक्सौल से जाकर एक जड़ी बूटी के दुकान से उसने खरीदा है। यह जानकारी मिलने के बाद टीम की बेचैनी बढ़ी फिर वाइल्ड लाइफ की टीम बिहार के लिए चल पड़ी। रक्सौल पहुंच कर पहले टीम का एक सदस्य ग्राहक बन कर उस दुकान में पहुंचा, फिर सभी सामानों का दाम उपलब्धता देख हैरान रह गया क्योंकि उस व्यक्ति के दुकान में बाघ, शेर, चिता, हिरन सभी जानवरों का खाल उपलब्ध था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि भारत नेपाल के बीच का शहर होने के नाते विदेश तस्करी की भी बात सामने आई है। दिल्ली की टीम ने मोतिहारीं वन विभाग से संपर्क साधा फिर संयुक्त कार्यवाई में टीम ने जानवर के अवशेषों के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया उन गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाई की जा रही है। जानकारी देते हुये मोतिहारी डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें प्रयाग रंजन, विनोद सिंह, भुलन साह शामिल है।

Recent Post