फिन केयर फाइनेंस बैंक नरकटियागंज डकैती कांड में घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस लगातार हवा में हाथ पैर मार रही है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। फिन केयर फाइनेंस बैंक नरकटियागंज डकैती कांड में घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस लगातार हवा में हाथ पैर मार रही है। बताते चले की 12 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे बैंक में लुटेरे में हमला कर 877000 लूट लिया और भाग निकले। इस मामले में पूछे जाने पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ नहीं बताने से कतरा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस का अब एकमात्र काम वाहन चेकिंग और शराब चेकिंग ही रह गया है। अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की कोई रुचि नहीं रह गई है।