AMIT LEKH

Post: विद्युत् विच्छेदन करने ट्रांसफार्मर पर चढ़े प्राइवेट बिजली मिस्त्री की बिजली के चपेटे में आने से मौत

विद्युत् विच्छेदन करने ट्रांसफार्मर पर चढ़े प्राइवेट बिजली मिस्त्री की बिजली के चपेटे में आने से मौत

पूर्वी चम्पारण जिला के रामगढ़वा लछनौता गांव के ट्रांसफर्मर पर घटित हुई

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के रामगढ़वा लछनौता गांव के ट्रांसफर्मर पर घटित हुई। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गांव में केबल तार लगाने हेतु पोल हलाने का काम चल रहा था। यह कार्य भी टी एल कम्पनी को मिली थी। इसके प्रॉपराइटर अंशु सिंह नें बताया कि गांव में पोल गाड़ने वाले जगह से बिजली की खुली तार गुजरती है। इसलिए इन्होंने बिजली के कनीय अभियंता से इन नंगे तारों का विद्युत सम्बन्ध ट्रांसफरमर से करने की बात की थी।

फोटो : दिवाकर, अमिट लेख

विभाग को सूचित करने के बाद उक्त मिस्त्री को ट्रांसफर्मर पर चढ़ने के पहले बिजली विभाग के मानव बल से शार्ट डाउन लिया गया था। इसके बाद वह पोल पर चढ़कर एक तार का सम्बन्ध विच्छेद कर चुका था। अन्य के सम्बन्ध विछेद करने के दौरान ही बिजली आ गई और वह ग्यारह हजार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और मिस्त्री के शव को ट्रांसफर्मर से उतारने नहीं दें रहे थे। रामगढ़वा पुलिस घटना स्थल पर पंहुची लेकिन लोगों की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की थी। दिन के तीन बजे तक कोई बड़ा अधिकारी वहां नहीं पंहुच सका था। लोगों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों के आने व उनके द्वारा मुआवजा की राशि देने के बाद ही शव को उतारने की बात लोग कर रहे थे।इस घटना के बाद पुरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है। इस घटना में लोग स्थानीय पावर सब स्टेशन की भी गलती मान रहे हैं। चर्चा है कि जब शार्ट डाउन ले लिया गया था तो शार्ट डाउन वापस किए बिना ही बिजली कैसे वापस आ गई। लोगों का यह मानना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है।

Comments are closed.

Recent Post