मुख्य बाजार क्षेत्र के त्रिवेणीगंज -पिपरा एन एच 327 ई खादी भंडार के समीप शनिवार के दोपहर बाइक की ठोकर से एक वृद्ध एवं बाइक चालक जख्मी हो गए
न्यूज़ डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। मुख्य बाजार क्षेत्र के त्रिवेणीगंज -पिपरा एन एच 327 ई खादी भंडार के समीप शनिवार के दोपहर बाइक की ठोकर से एक वृद्ध एवं बाइक चालक जख्मी हो गए। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां मौके पर तैनात डॉक्टर श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जख्मी वृद्ध त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बलजोड़ा वार्ड-2 निवासी शिवन यादव(65) एवं बाइक चालक थाना क्षेत्र के जरैला गांव निवासी बाल किशोर(19) है। वृद्ध शिवन यादव प्रखंड कार्यालय से कोई कार्य करके घर की ओर पैदल जा रहा था। इसी क्रम में सामने से तेजगति से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। जिसमें दोनों जख्मी हो गए। परिजनों लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर तैनात डॉ.श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी वृद्व को हायर सेंटर रेफर कर दिया।