AMIT LEKH

Post: बगहा-वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया

बगहा-वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया

शनिवार के दिन पूरे भारत मे विश्वकर्मा पूजनोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

नसीम खान ‘क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। शनिवार के दिन पूरे भारत मे विश्वकर्मा पूजनोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बतादें बगहा से लेकर वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र में विश्वकर्मा पूजनोत्सव की धूम रही तो वहीं बगहा स्थिति एसएसबी वाहिनी परिसर मे धुमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। 21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल समेत लोह इस्पात से सम्बंध रखने वाली संस्थानो में विश्वकर्मा पूजा पूरे धूमधाम व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आलोक इंटर प्राइजेज, वाल्मीकि ट्रेवल्स, हाइड्रो पावर कारपोरेशन, गंडक बराज, पीएचईडी, पावर हाउस आदि जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। वहीं एसएसबी 21 वीं वाहिनी के सीमावर्ती पोस्टों पर पूजनोत्सव मनाया गया। इस दौरान वाहिनी के सभी अधिकारी व बल के संदिक्षा सदस्या व सैकड़ों जवानों ने भजन-कीर्तन के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजनोत्सव मनाया गया। पूजन के बाद वाहिनी के सभी सदस्य को प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी अश्वनी कुमार, उप कमांडेंट एम.टी. मेरन, सहायक कमांडेंट चिकित्सा, जिस्नु एम., निरीक्षक प्रशासन लोकेश कुमार, उप निरीक्षक नीतीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, लोभ राम, मुख्य आरक्षी सुशील यादव, चंदन सिंह, बबलू, योगेंद्र, आ. सा. आलोक तिवारी, जज़्ज़ाद अंसारी के अलावा सैकड़ो जवान तथा संदीक्षा सदस्या भी उपस्थित रहे।

Recent Post