AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बिहार के अलग अलग हिस्से से 27 बच्चों का चयन

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बिहार के अलग अलग हिस्से से 27 बच्चों का चयन

बच्चे इलाज के लिए अहमदाबाद चिकित्सक के नेतृत्व में जाएंगे

नारायण सेवा संस्थान में बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

नसीम खान ‘क्या’

–  अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिहार के अलग अलग ज़िलों से कुल 27 ह्रदय रोग ग्रसित बच्चों का चयन किया है। जिनका मुफ़्त में ऑपरेशन कराया जायेगा। इसके लिए बगहा एक पीएचसी में कार्यरत आरबीएसके के चिकित्सक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चे अहमदाबाद जाएंगे जहां नारायण सेवा संस्थान में बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन होगा। बतादें, बिहार के विभिन्न जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 साल तक के बच्चों का चयन किया गया है जो हृदय रोग के मरीज हैं। आरबीएसके की टीम ने 27 हृदय रोगी बच्चों को चिन्हित किया है जिनका निशुल्क इलाज मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत किया जाएगा। इसके तहत सोमवार यानी 18 सितंबर को सभी बच्चे पटना से हवाई मार्ग द्वारा अहमदाबाद स्थित नारायण सेवा संस्थान भेजे जाएंगे। बताते चलें की राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इन सभी चयनित बच्चों के मुफ्त शैल्य चिकित्सा का प्रबंध किया गया है। बगहा एक पीएचसी में कार्यरत आरबीएसके के चिकित्सक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी 27 बच्चों को पटना से अहमदाबाद भेजा जा रहा है। जिसके बाद परिजनों में खुशी है। बताया जा रहा है की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग हृदय रोग से प्रभावित बच्चों के मुफ्त ऑपरेशन को लेकर सरकार के इस पहल से खुश हैं।

Recent Post