हमारी पार्टी का विचारधारा और नियत बिल्कुल क्लियर है हम हम देशभर के सभी अल्पसंख्यकों दलित महादलित और पिछड़ों को संविधान के अनुसार न्याय दिलाने और एक भाई मुक्त समाज का निर्माण करना चाहते हैं : हाजी नबीउल हक
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। हमारी पार्टी का विचारधारा और नियत बिल्कुल क्लियर है, हम देशभर के सभी अल्पसंख्यकों दलित महादलित और पिछड़ों को संविधान के अनुसार न्याय दिलाने और एक भाई मुक्त समाज का निर्माण करना चाहते हैं। उक्त बातें ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष हाजी नबीउल हक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इसके लिए उन्हें जागृत करेगी। हम बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे और समाज में देश में बढ़ती हुई दूरियों और असहिषणुता को खत्म करने का प्रयास करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी का दंश झेल रहे देशवासियों को साथ लेकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। ताकि, सरकार का ध्यान जात-पात भेदभाव अन्याय के तरफ से हटाकर इस ओर खींचा जा सके। इस मौके पर नूरे सुल्तान, अशफाक अली, निसार अहमद, नौशाद आलम, इम्तियाज़ खान, कमरुल्ला कुरैशी, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद फिरोज आलम, कमर अब्दुल्ला, अरशद जमा सैयद, फैज अहमद, राकेश तिवारी, ढेला पासवान, आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद एआइएमआइएम का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।