सिरसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने एक बस चालक की गला दबाकर हत्या कर सड़क किनारे शव फेंक दिया है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। सिरसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने एक बस चालक की गला दबाकर हत्या कर सड़क किनारे शव फेंक दिया है। रविवार सुबह बस चालक का शव सिरसिया ओपी पुलिस ने सेमरा परसा गांव के समीप सड़क किनारे से बरामद किया है।
मृतक बस चालक की पहचान मनुआपुल ओपी क्षेत्र के परसा गिरी टोला निवासी शर्मा गिरी के 32 वर्षीय पुत्र राधेश्याम गिरी के रूप में की गई है। पुलिस मृतक बस चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है।
शरीर पर है गला दबाने के निशान :
मृतक के पिता शर्मा गिरी ने अपने पुत्र की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या होने का आरोप लगाया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए सरेह की ओर गए तो सड़क से करीब 50 मीटर की दूरी पर सीमेंट की दुकान के पीछे बस चालक का शव देखा। गले पर गला दबाने के निशान थे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना सिरसिया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। वहीं मृतक के पिता शर्मा गिरी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन राधेश्याम गिरी अपनी पत्नी पूनम देवी और तीनों पुत्रियों को लेकर ससुराल मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव में गया था। पत्नी व पुत्रियों को ससुराल में छोड़कर 15 सितंबर की शाम घर वापस आया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दो लोग घर आए और बस चलाने के लिए बुला कर ले गए। रविवार की सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि पुत्र की हत्या कर शव घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर सड़क किनारे फेंक दिया गया है। मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र का किसी से झगड़ा नहीं था। राधेश्याम गिरी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी तीन पुत्रियां हैं। घटना के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इधर एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया कि सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे एक बस चालक का शव मिला है। प्रथम दृष्टता युवक की हत्या कर शव फेंकने का है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।