आरा में नमस्ते बिहार के बैनर तले लेट्स इंस्पायर बिहार, पटना द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार को विश्व पटल पर स्थापित कर बिहारी पहचान को स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, आरा/भोजपुर
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जाने माने सिनियर पुलिस पदाधिकारी और 2003 बैच के बरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव के आरा आगमन पर। सर्किट हाउस, आरा में नमस्ते बिहार के बैनर तले लेट्स इंस्पायर बिहार, पटना द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार को विश्व पटल पर स्थापित कर बिहारी पहचान को स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव आई॰पी॰एस ने किया। इस अवसर पर संचालन संगठन के संयोजक राहुल कुमार ने किया। बैठक में प्रो०दिनेश जी, प्रो० अरूण, मंगलम, विक्की, वार्ड सदस्य मुन्ना संत जेवियर्स के निदेशक सनोज कुमार, प्रमोद कुमार राय, अभिषेक कुमार, तरूण कश्यप, उतम जी के अलावे बहुत से बुद्धिजीवी, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले युवा साथी उपस्थित रहे। विकास वैभव के संबोधन और समाज के चहुंमुखी विकास के लिए उनके प्रयास को सहयोग हेतु मनोज कुमार सिंह ने भी एलआईबी के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण किया तथा अपने लयबद्ध पंक्तियों से आदरणीय का स्वागत अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उपस्थित संगठन के सदस्यों का हृदय से अभिनंदन किया। संकल्प लिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में समाज के चहुंमुखी विकास हेतु लोगों को प्रेरित कर इस अभियान का हिस्सा बनाकर, बिहार की पहचान विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।