जिला भर में आज बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ हर वर्षों की भांति शांतिपूर्वक विश्वकर्मा पूजा संपन्न हो गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
ठाकुर रमेश शर्मा
– अमिट लेख
रामनगर, (पश्चिमी चंपारण)। जिला भर में आज बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ हर वर्षों की भांति शांतिपूर्वक विश्वकर्मा पूजा संपन्न हो गया।
आज के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण भारत में विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ कर रहे हैं, जिससे गरीब कामगारों का संभवतः कल्याण होने वाला है। बिहार में विश्वकर्मा पूजा का सर्वप्रथम 97 साल पूर्व का पुराना इतिहास है। भागलपुर के मीरजानहाट रोड स्थित मोहद्दीनगर में प्रतिमा स्थापित करके की गई थी। उसके साथ ही जमालपुर में भी इसी 17 सितंबर से शुरू होकर प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा। उधर पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा पंचायत अंतर्गत तौलाहा गांव के वार्ड नं 14 में ठाकुर रमेश शर्मा पत्रकार (मानव अधिकार एवं अपराध विशेषज्ञ) के निवास पर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें चंपारण सहित बिहार प्रदेश के विश्वकर्मा समाज के लोगो ने भाग लिया। मुख्य रूप से नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के पूर्व मुखिया श्यामा देवी के पति अखिलेश शर्मा, विक्रमा ठाकुर (शिक्षक), छोटेलाल शर्मा, धनंजय शर्मा कारपेंटर (बहुअरवा), रुपेश शर्मा, विक्रम ठाकुर (शेरवा भुस्की), लालबाबू शर्मा (शिक्षक), प्रभु शर्मा (झरमहुई), लक्ष्मी शर्मा (महुई), सुदामा शर्मा (चमुआ), विजय शर्मा एवं नगीना शर्मा (तीनफेडिया बाजार, बगहा), जयप्रकाश शर्मा, सरल शर्मा, हरदिया चौक के संजय शर्मा सहित लगभग सैकड़ो लोहार भाइयों के साथ देव शर्मा तथा समस्त विश्वकर्मा समाज ने मांग किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि लोहारो को अगर देना है तो पुनः अनुसूचित जाति में शामिल कराने का जुगत करे ताकि पुनः लोहार भी उनपर ईमान ला सकता है, विश्वकर्मा योजना रूपी झुनझुना से नहीं। इस बार माननीय प्रधानमंत्री को शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि जब बिहार सरकार वर्षों पहले केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था,तो नरेंद्र मोदी साहब ने ही लोहार को राष्ट्रीय स्तर पर जनजाति नहीं माना था और प्रस्ताव वापस किया था।